बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर में इन दिनों किंग कोबरा के दिखने से दहशत का माहौल बना हुआ है।
12 से 14 फीट लंबे इस सांप के खुलेआम घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ग्रामीण भय के साये में घर से निकल रहे हैं, जबकि बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं।
नगर पंचायत ऊखीमठ के ओंकारेश्वर वार्ड के मस्तोली गदेरे सहित आसपास के क्षेत्रों में किंग कोबरा लगातार दिखाई दे रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह सांप छोटे जीव-जंतुओं और सांपों को अपना शिकार बना रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक, कई बार इसे फन उठाकर निर्भीक तरीके से घूमते हुए देखा गया है।
पकड़ने में नाकाम वन विभाग
वन विभाग का कहना है कि यह किंग कोबरा पिछले चार सालों से इस इलाके में विचरण कर रहा है। मगर क्षेत्र में घनी झाड़ियां और पथरीला भूभाग होने के कारण उसे पकड़ना आसान नहीं है।
विभाग का अनुमान है कि इसकी लंबाई 12 से 14 फीट है, जबकि ग्रामीण इसे 20 से 25 फीट तक बता रहे हैं। हाल ही में नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण की अगुवाई में वन विभाग और पंचायत टीम ने इलाके का निरीक्षण किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
ग्रामीणों का कहना है कि चार साल पहले भी इसी क्षेत्र में किंग कोबरा देखा गया था। इस वर्ष 14 अगस्त को पहली बार वह खुलेआम दिखाई दिया और तब से लगातार अलग-अलग स्थानों पर घूमता देखा जा रहा है।
मंदिर पैदल मार्ग, मस्तोली गदेरे और डंगवाड़ी इलाके में उसके आने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है।
वन विभाग ने कहा है कि यदि किंग कोबरा का बिल या स्थायी ठिकाना मिल जाता है, तो उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। फिलहाल टीम लगातार निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply