रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पालघर के विरार में चार मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, 11 लोगों को एनडीआरएफ ने बचाया

मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, देर रात से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पूर्व में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां रमाबाई अपार्टमेंट नाम की चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हादसे की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। अधिकारियों के अनुसार अब भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

एनडीआरएफ डिप्टी कमांडर प्रमोद सिंह ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ। प्रवेश द्वार संकरा होने की वजह से भारी मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया जा पा रहा है, ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन मैन्युअली चलाया जा रहा है। अगले दो दिनों तक बचाव अभियान जारी रहने की उम्मीद है।

एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है और उनकी स्थिरता का आकलन किया जा रहा है। घायलों का इलाज विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में हो रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

https://regionalreporter.in/modi-trump-call-snub-faz-report/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=7s3OBfN-9WJPZLZu
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: