माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव अकरम अली द्वारा किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम “वन विलेज, वन प्रो-बोनो” अभियान के अंतर्गत कार्यरत प्रो-बोनो अधिकार मित्रों एवं प्राविधिक स्वयंसेवकों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कानूनी योजनाओं एवं विधिक सहायता से संबंधित विषयों पर जागरुकता दी गयी।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान नालसा (बच्चों के लिए अनुकूल कानूनी सेवाएं) योजना 2024, नालसा (मानसिक रूप से ग्रस्त एवं बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों हेतु कानूनी सेवाएं) योजना 2024, नालसा (आपदा पीड़ितों को कानूनी सहायता) योजना 2010, मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी की रोकथाम, सुरक्षित दवाएँ-सुरक्षित जीवन, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम 2013, उत्तराखंड अपराध से पीड़ित सहायता योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी।
साथ ही, प्रो-बोनो प्राविधिक स्वयंसेवकों/अधिकार मित्रों को यह भी बताया गया कि वे विधिक सेवा संस्थाओं के माध्यम से समाज के वंचित, जरूरतमंद एवं कमजोर वर्गों को किस प्रकार निशुल्क विधिक सेवाएं एवं सहायता उपलब्ध करवा सकते हैं।
कार्यक्रम में सहभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं विधिक सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर मुख्य विधिक सहायता रक्षा अधिवक्ता कमल प्रसाद बमराड़ा, सहायक विधिक सहायता रक्षा अधिवक्ता विनोद कुमार, तथा बड़ी संख्या में प्रो-बोनो अधिकार मित्र एवं स्वयंसेवक वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
