वितुल कुमार संभालेंगे सीआरपीएफ डीजी का पदभार

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में उत्तर प्रदेश कैडर के1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कार्यवाहक महानिदेशक बनाया गया है।

वितुल कुमार मौजूदा डीजी अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे। आईपीएस अनीश 31 दिसंबर, 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 30 दिसंबर को उन्होंने वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक का पदभार सौंपा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि, सक्षम प्राधिकार ने मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह के 31 दिसंबर, 2024 को सेवानिवृत्त होने पर नियमित महानिदेशक की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सीआरपीएफ के महानिदेशक के पद का कार्यवाहक प्रभार वितुल कुमार को सौंपने की मंजूरी दे दी है।

राष्ट्रपति पुलिस पदक और स्वर्ण पदक से सम्मानित

08 अगस्त, 1968 को पंजाब के बठिंडा में जन्मे वितुल कुमार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री है।1993 में नियुक्ति के बाद बीते 31 साल के करियर के दौरान वितुल कुमार ने पुलिस बल में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

सीआरपीएफ में ही उन्हें 9 फरवरी, 2009 को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पद पर प्रोमोशन दिया गया था। इसके अलावा 31 दिसंबर, 2012 को  उन्हें महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया था।

इसके बाद 1 जनवरी, 2018 को अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर पदोन्नत किया गया था। सितंबर, 2024 में उन्हें सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

वितुल कुमार को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें 15 अगस्त, 2009 को प्रधानमंत्री पुलिस पदक, सीआरपीएफ महानिदेशक की तरफ से दिया जाने वाला कमेंडेशन डिस्क, 2016 में रजत पदक और 2018 में स्वर्ण पदक और 26 जनवरी, 2021 को राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया है।

https://regionalreporter.in/relatives-of-judges-will-no-longer-become-high-court-judges/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=sXv6dLyCDxIQ_pKX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: