मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उत्साह दिखा
नगर निकाय निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए सभी नगर निकायों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई थी।
जनपद के सात नगर निकायों के 187 मतदान स्थलों पर शांति पूर्ण ढंग से मतदान किया गया। इस दौरान मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उत्साह भी देखने को मिला।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नगर पंचायत जोंक, नगर निगम श्रीनगर और नगर पालिका पौड़ी के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित अधिकारियों को चुनाव कार्यों में पूरी तत्परता और ईमानदारी से कर्तव्यों का पालन करने को कहा। इस दौरान उन्होंने चुनाव कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों को मतदान प्रतिशत का सही आंकड़ा पीठासीन अधिकारियों से प्रस्तुत करने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुजुर्ग, दिव्यांग एवं महिला मतदाताओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
उन्होंने मतदान केंद्रों में सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्ष एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका पौड़ी के वार्ड नंबर-02 में मतदान किया।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-23-at-12.04.44-768x1024.jpeg)