लगातार बारिश से बिगड़े हालात, हाईवे घंटों रहा बाधित
उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 51 लिंक मोटर मार्ग बारिश और मलबे के कारण बाधित हो गए।
भारी बारिश के बाद मातली में एक नाले के उफान से स्थानीय लोगों के घरों, होटलों और दुकानों में पानी घुस गया। आधी रात को लोगों को अपने बच्चों समेत सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा।
कई परिवारों ने रातभर बाहर रहकर अपनी जान बचाई। सुबह जब पानी का बहाव कम हुआ तो लोग घर लौटे, लेकिन घरों के भीतर रखा सामान, कपड़े और जरूरी वस्तुएं पूरी तरह जलमग्न और नष्ट हो चुके थे।
प्रशासन की लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि रातभर फोन करने और सूचना देने के बावजूद कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए रोष जताया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि मातली में गदेरा उफान पर आने से घरों में पानी घुसा। फिलहाल गदेरे का उपचार जल्द किया जाएगा।
वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा मलबा हटाकर सड़क को खोल दिया गया है और यातायात आंशिक रूप से बहाल हो चुका है।
धराली आपदा के बाद दहशत
गौरतलब है कि 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई आपदा से लोग पहले ही सहमे हुए हैं। उस आपदा में कई लोग लापता हो गए थे, जबकि बाजार, होटल और घर बह गए थे। अभी भी मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
प्रशासन के अनुसार, अब भी 65 लोग लापता हैं, जिनमें 9 आर्मी जवान और 24 नेपाली नागरिक शामिल हैं। मलबे के ढेर ने रेस्क्यू टीम के लिए स्थिति और चुनौतीपूर्ण बना दी है।

Leave a Reply