दून विश्वविद्यालय के रंगमंच विभाग में कार्यशाला का आयोजन

रंगमंच विभाग दून विश्वविद्यालय और डीबीएस कॉलेज देहरादून के संयुक्त सहयोग से आयोजित हुई रंगमंच कार्यशाला

रंगमंच विभाग दून विश्वविद्यालय और डीबीएस कॉलेज के संयुक्त सहयोग से रंगमंच कार्यशाला का आयोजन दून विश्वविद्यालय के रंगमंच विभाग में किया गया।

इस कार्यशाला में डीबीएस और रंगमंच विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें उन्हें रंगमंच की विभिन्न बारीकियां और गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा डीवीएस के पाठ्यक्रम में जो भी रंगमंच से संबंधित जानकारी थी वह उनके साथ साझा की गई।

इसके अतिरिक्त उन्हें उत्तराखंड के लोक नृत्य तांदी से भी परिचय करवाया गया. और सभी छात्र-छात्राओं ने इस लोक नृत्य को आनंद पूर्वक सीखा और इसके महत्व को समझा। इस कार्यशाला में पचास से अधिक छात्र-छात्राओं में उत्साह पूर्वक भाग लिया।

छात्रों के बीच आपसी परिचय और समन्वय बढ़ाने के लिए रंगमंच से जुड़े कई इंटरऐक्टिव गेम्स और गतिविधियाँ। कार्यशाला के बारे में प्रो.सुरेखा डंगवाल कुलपति दून विश्वविद्यालय ने कहा यह थिएटर वर्कशॉप विद्यार्थियों को न सिर्फ रंगमंच की कला से परिचित करा रही है, बल्कि उन्हें टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व जैसे जीवन मूल्यों की भी शिक्षा दे रही है।

रंगमंच विभाग के संयोजक प्रो. एच.सी. पुरोहित ने कहा थिएटर वर्कशॉप विद्यार्थियों को न सिर्फ रंगमंच की कला से परिचित करा रही है, बल्कि उन्हें टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व जैसे जीवन मूल्यों की भी शिक्षा दे रही है।

कार्यशाला में हर्षित गोयल, गणेश गौरव, सरिता भट्ट, सरिता बहुगुणा, राजेश भारद्वाज, पलक, गीता, खुशी, शिवांगी, मन्नत, हिमांशु राजा, अनुज, वंदना, अनुज, भूपेन्द्र, निशा, तनिशा, मनीषा , वंदना , लक्ष्मी आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।

डीबीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. अनिल पाल ने कहा कि हम दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने रंगमंच विभाग के माध्यम से हमारे छात्र-छात्राओं को एक प्रशिक्षण प्रदान किया जो कि उनके पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

डीबीएस कॉलेज के छात्रों दल का नेतृत्व विद्युत बोस, एसोसिएट प्रो. एवं विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग डीबीएस कॉलेज, देहरादून ने किया।

डीबीएस कॉलेज के भूविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रो. एवं विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक भट्ट को विशेष सहयोग किया। रंगमंच कार्यशाला का संयोजन डॉ.अजीत पंवार और कैलाश कंडवाल रंगमंच विभाग दून विश्वविद्याल ने किया।

https://regionalreporter.in/5-people-died-in-a-horrific-road-accident/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=vkSnWx4TrN7yPGsI
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: