रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

डॉ. विक्रम बर्तवाल


नरेन्द्रनगर। नवाचार एवं उद्यमिता की संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश मैठाणी, नोडल डॉ. संजय महर एवं भारतीय उद्यमिता संस्थान, अहमदाबाद की रातुला दास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. उमेश मैठाणी द्वारा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं में उद्यमिता एवं स्व-रोजगार की भावना को विकसित करने के उद्देश्य उद्यमिता कार्यशाला के अन्तर्गत हर्बल उत्पाद, बुरांश, मेडिसिनल उत्पाद के माध्यम से स्व-रोजगार पर संबोधित किया गया।

डॅा. मैठाणी ने कहा कि विकसित भारत एवं न्यू इंडिया विजन को विकसित करने के उद्देश्य से युवाओं में उद्यमशीलता एवं स्वालंबन का भाव होना आवश्यक है।

मुख्य वक्ता रातुला दास ने कहा कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों के आइडियाज एवं उत्तराखण आधारित उत्पाद को मार्केट विस्तार एवं वित्तीय सहायता हेतु ईडीआई अहमदाबाद मदद करेगा। सीड फंडिंग के लिए ‘ब्रांड वैल्यू ‘आवश्यक है।

देवभूमि उद्यमिता केन्द्र के नोडल डॉ. संजय महर ने बताया कि छात्र छात्राओं को स्टार्ट-अप के लिए आइडिया क्रिएशन होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार्ट-अप के लिए नवाचार, नवोन्मेष एवं उद्यमिता हेतु सृजनशीलता आवश्यक है तभी चुनौतियों के बीच जोखिम प्रबन्धन के माध्यम से उद्यमिता में सफलता हासिल की जा सकती है जिस हेतु इस कार्यशाला के माध्यम से छात्र-छात्राओं में उद्यमिता की भावना विकसित कर उनके हुनर को तलाशा जा रहा है।

डॉ. विजय प्रकाश ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के नाम से विख्यात है जिसको प्रकृति ने हजारों नेमतें प्रदान की हैं। उद्यमिता के माध्यम से यहां के संसाधनों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है।

गोविन्द दर्शन जनविकास सहकारी समिति लि. उत्तराखण्ड नरेन्द्रनगर के दर्शन शाह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कृषि आधारित उत्पादों की मार्केटिंग से आर्थिकी को बल मिल रहा है।

इस अवसर पर सेवा सुविधा स्वायत्त समूह की प्रियंका, सुषमा, महाविद्यालय के डॉ. विक्रम बर्त्वाल, डॉ. सृचना, डॉ. सुशील, डॉ. मनोज, डॉ. आराधना, ज्योति शैली, विशाल त्यागी, शिशुपाल रावत, अजय, समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा प्रशिक्षण प्रतिभागियों के साथ ही सभी संकायों के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=48K631LnrSj278GG
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: