रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Yashasvi Jaiswal ODI Century: तीसरे वनडे में यशस्वी का तूफान

भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

पहली ODI सेंचुरी, रोहित और कोहली का साथ, टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीती

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में शानदार शतक जड़ते हुए भारत को बड़ी जीत दिलाई।

विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में यशस्वी ने नाबाद 116 रन बनाए।

भारत ने 271 रन का लक्ष्य महज 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।

यशस्वी जायसवाल की ऐतिहासिक पारी

पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट होने के बाद यशस्वी पर दबाव था।

हालांकि, निर्णायक मुकाबले में उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाया।

उन्होंने 111 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। आखिर तक टिके रहकर उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

यशस्वी जायसवाल अब भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है।

रोहित और कोहली का योगदान

चेज़ की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई।

रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में 75 रन बनाए। यह उनका इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक रहा।

इसके बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए।

कोहली की पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। यशस्वी और कोहली ने टीम को बिना किसी दबाव के जीत दिला दी।

साउथ अफ्रीका की पारी: डिकॉक की सेंचुरी भी बेकार

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। रयान रिकल्टन बिना खाता खोले आउट हो गए।

इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी हुई।

बावुमा ने 48 रन बनाए। वहीं क्विंटन डिकॉक ने शानदार शतक लगाया।

उन्होंने 89 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए।

हालांकि, मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। टीम 49वें ओवर में 270 रन पर सिमट गई।

गेंदबाजों का जलवा

भारत की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

  • कुलदीप यादव: 4 विकेट (41 रन देकर)
  • प्रसिद्ध कृष्णा: 4 विकेट
  • अर्शदीप सिंह: 1 विकेट
  • रविंद्र जडेजा: 1 विकेट

कुलदीप और प्रसिद्ध ने डेथ ओवर्स में अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

प्लेयर ऑफ द मैच: यशस्वी जायसवाल

शानदार नाबाद 116 रन के लिए यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह उनके करियर की पहली ODI सेंचुरी रही।

सीरीज भारत के नाम

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। टीम का आत्मविश्वास आने वाले मैचों के लिए मजबूत हुआ है।

https://regionalreporter.in/chamoli-under-14-volleyball-tournament-2025/
https://youtu.be/OS2cl7ChTco?si=42CVc5TYzp8jrq6z
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: