रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

International Yoga Day: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर देवप्रयाग महाविद्यालय में योगाभ्यास

21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में देवप्रयाग महाविद्यालय प्रांगण में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्राध्यापकों कर्मचारियों तथा छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Test ad
TEST ad

योगाभ्यास में मास्टर ट्रेनर डॉ.लीना पुण्डीर एवं डॉ.तान्या नौटियाल ने विभिन्न योग एवं ध्यान आसन बताएं तथा सभी ने ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए’ योग थीम पर अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अर्चना धपवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ओमप्रकाश, डॉ, नौडियाल, डॉ. इलियास, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. आदिल, डॉ. संजीव, डॉ. लीना पुण्डीर, डॉ. पारुल, डॉ. तान्या, डॉ. मनोज, डॉ. सोनिया, डॉ. शीतल, डॉ. सृजना, डॉ. रंजू उनियाल सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी तथा छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/high-courts-strictness-on-reservation-rotation-system-of-three-tier-panchayat-elections/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=zwQJlw61A9HtCK99
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: