भैरव दत्त असनोडा
गैरसैण: राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैण के खेल मैदान में आयोजित विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन बालिकाओं के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन अंडर-19 बालिका वर्ग में न्याय पंचायतों की बेटियों ने अपनी रफ्तार और ताकत का लोहा मनवाया।

इन खिलाड़ियों ने जीता ‘चैंपियन’ का खिताब
प्रतियोगिता में चार बालिकाओं ने अपने-अपने इवेंट्स में दबदबा बनाते हुए व्यक्तिगत चैंपियनशिप (Individual Championship) अपने नाम की:
- आस्था (न्याय पंचायत कुशरानी): 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्णिम सफलता।
- अनंतिका (न्याय पंचायत झिरकोटी): 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में सबसे तेज धाविका बनीं।
- साक्षी (न्याय पंचायत गैरसैण): लंबी कूद और ऊंची कूद में प्रथम स्थान पाकर जंपिंग क्वीन बनीं।
- लक्ष्मी (न्याय पंचायत कुशरानी): चक्का फेंक और गोला फेंक में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चैंपियन बनीं।

60 मीटर और 600 मीटर में आरुषि रही अव्वल
शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैंण के क्रीड़ा मैदान में विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ के द्वितीय दिवस पर अंडर 14 बालिका वर्ग में विकासखंड गैरसैण की आरुषि का दबदबा रहा, आरुषि ने 60 मीटर और 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में अवर अभियंता नगर पंचायत गैरसैण राजदीप के द्वारा शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथि के द्वारा स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गये।
अंडर 14 बालिका वर्ग 60 मीटर दौड़ में आरुषि प्रथम, अंजली द्वितीय और रीना तृतीय स्थान पर रही, 600 मीटर दौड़ में आरुषि प्रथम, रचना द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रही, लंबी कूद में चांदनी प्रथम, तनिष्का द्वितीय और आरुषि तृतीय स्थान पर रही, ऊंची कूद में महक प्रथम, भारती द्वितीय और गुंजन तृतीय स्थान पर रही, गोला फेंक में वैष्णवी प्रथम, सिया द्वितीय और रचना तृतीय स्थान पर रही, वहीं कबड्डी में कर्णप्रयाग ब्लॉक का मज्याड़ी न्याय पंचायत प्रथम और गैरसैण का कुशरानी न्याय पंचायत द्वितीय स्थान पर रहा।
इस दौरान नगर पंचायत के अरुण राज, जगदीश राज, प्रेम राम आर्य, पुष्कर विष्ट, महेश रोहियाल, पदमा नेगी, दीपा जोशी, शीला सहित युवा कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
















Leave a Reply