रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सली 14 ढेर

छत्तीसगढ़ में दो दिनों से चल रही पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने भालूडिग्गी की पहाड़ी में चले एनकाउंटर में 14 नक्सलियों को ढेर किया है।

Test ad
TEST ad

मारे गए नक्सलियों में 6 महिलाएं 8 पुरुष शामिल हैं। शवों को रिकवर कर लिया गया है। भारी मात्रा में ऑटोमैटिक वेपन्स AK 47, INSAS, SLR सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी समान सुरक्षाबलों ने इनसे जब्त किया है।

सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है।

अभियान में कौन-कौन शामिल

सुरक्षाबलों को छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व वन में बड़ी संख्या में नक्सलियों या माओवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी। ये इलाका ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के बॉर्डर से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित है। इसके बाद 19 जनवरी को रात में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के खिलाफ जारी इस अभियान में छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (DRG), सीआरपीएफ और ओडिशा से SOG की संयुक्त टीम शामिल है। 

https://regionalreporter.in/pm-modi-will-inaugurate-the-national-games-on-january-28/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=35PX9BU7BeCVPKik
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: