जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन
07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के निमित्त मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर पर एनआईसी द्वारा तैयार कार्मिकों के डेटाबेस के आधार पर कर्मियों की तैनाती की गई।
जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के लिए कर्मियों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त सॉफ्टवेयर पर सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा तैयार किए गए कर्मियों के डेटाबेस के आधार पर रेंडमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों के संबंध में तैयार किए गए डाटा बेस के संबंध में सूचना विज्ञान अधिकारी से कई मुद्दों पर सवाल-जवाब किए।
जिलाधिकारी ने जानकारी ली कि 07-केदारनाथ विधान सभा के 173 पोलिंग बूथों के लिए कितने कर्मियों की तैनाती की जानी है। साथ ही उन्होंने रिजर्व कार्मिकों की भी जानकारी मांगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल कार्मिक से जुड़े अधिकारियों को समय से कार्य निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक डाॅ. जीएस खाती ने कर्मियों की तैनाती के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 173 पोलिंग बूथों पर 10 प्रतिशत रिजर्व कर्मियों सहित 191 पोलिंग पार्टियां तैयार की गई हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।