24वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में 350 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से मंगलवार, 29 जुलाई को हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में 24वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू हो रही है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 350 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन पांच वर्षों बाद अल्मोड़ा में हो रहा है।
प्रतियोगिता 29 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगी, जिसमें पहले दिन क्वालीफाई मुकाबले होंगे। इसका विधिवत उद्घाटन 30 जुलाई को खेल मंत्री रेखा आर्या बतौर मुख्य अतिथि करेंगी।
आयोजन जिला प्रशासन और बैडमिंटन एसोसिएशन की जिला इकाई के सहयोग से सफलता पूर्वक किया जा रहा है, जिसमें आयोजित प्रेस वार्ता और आयोजक मंडली की मौजूदगी शामिल थी।
उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने पुष्टि की कि राज्य के सभी जिलों से चयनित लगभग 350 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। इनमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
आयोजन में अंतरराष्ट्रीय कोच डीके सेन, प्रदेश कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुरेश कर्नाटक, और अन्य पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित होंगे।

Leave a Reply