रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखण्ड स्थापना दिवस: दून पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन

9 नवंबर 2024 को उत्तराखंड राज्य अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। 9 नवंबर से अगले एक हफ्ते तक प्रदेश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Test ad
TEST ad

राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इसी क्रम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यपाल सेवानिवृत्त ले.ज. गुरमीत सिंह ने परेड का निरीक्षण किया व सलामी ली। रैतिक परेड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक समेत सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।

वहीं, रैतिक परेड के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सबसे पहले अल्मोड़ा बस हादसे में दिवंगत हुए लोगों को नमन किया। सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से पुष्पित और पोषित उत्तराखंड राज्य आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रदेश के तमाम जिलों में मेडिकल कॉलेज के स्थापना करने के साथ एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट की स्थापना की जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में तमाम कई बड़े निर्णय लिए हैं जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड, दंगा रोधी कानून, नकल विरोधी कानून समेत तमाम फैसले शामिल हैं।

सीएम ने भू-कानून लाने की बात को दोहराते हुए कहा कि सरकार उत्तराखंड राज्य में जल्द ही सख्त भू-कानून लाकर प्रदेश की भूमि के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हो रहा उत्तराखंड का रजत उत्सव वर्ष उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास की दिशा में देश का अग्रणी राज्य बनाने की दृष्टि से ऐतिहासिक वर्ष साबित होगा।

सरकार ने औद्योगिक नीति, लॉजिस्टिक नीति, स्टार्टअप नीति सहित अनेकों नई नीतियां बनाकर राज्य में पूंजी निवेश के अवसरों को बढ़ाने का कार्य किया है। इसी प्रकार उधम सिंह नगर के खुरपिया में शीघ्र ही एक ‘इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी’ स्थापित होने जा रही है।

महिलाओं को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की देखभाल के लिए ‘मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन सहायता’ प्रदान करने के लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

अपनी बोली का करें संरक्षण : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से उत्तराखंडवासियों को खास संदेश दिया। पीएम ने राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंडवासियों से पांच आग्रह किए। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड की बोली, कुमाऊंनी, गढ़वाली और जौनसारी बहुत विशिष्ट है लिहाजा उसका संरक्षण बहुत जरूरी है।

उत्तराखंड के लोग अपनी आने वाली पीढ़ियों को इन बोलियों को जरूर सिखाएं। ये बोलियां उत्तराखंड की पहचान को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के लोग प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है हम प्रकृति की रक्षा करें। हर एक व्यक्ति को ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ को आगे बढ़ाना है।

पीएम ने उत्तराखंड में नालों और धारों के पूजा करने की परंपरा को याद करते हुए सभी लोगों ने नदी नालों का संरक्षण करने की अपील की, साथ ही कहा कि अपनी जड़ों को मजबूत रखने के लिए बाहर रह रहे पहाड़ियों को अपने गांव पहाड़ लगातार जाना चाहिए।

रिटायरमेंट के बाद जरूर अपने गांवों में जाएं और वहां से संबंध मजबूत रखें। पीएम ने पहाड़ के लोगों से अपील की कि उत्तराखंड के लोग अपने पुराने घरों को बचाएं और उन्हें भूले नहीं। इन घरों को होमस्टे बनाकर अपने आय का साधन बना सकते हैं, क्योंकि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ रही है।

पांच लोगों को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार दिया गया

इस दौरान सीडीएस अनिल चौहान, लोकगायक प्रीतम भरतवाण, डॉ. महेश कुड़ियाल, समाज सेवा के लिए माता मंगला, फिल्म और कला के लिए हेमंत पांडे समेत पांच लोगों को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार दिया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने पिछले 24 वर्षों में प्रगति के नए आयाम स्थापित कर विशेष पहचान बनाई है।

राज्य में स्थापना दिवस को ‘देवभूमि रजत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों और राज्य की जनता के सहयोग का ही परिणाम है कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई “ठोस कदम” उठाए गए हैं। “हम ‘संकल्प से सिद्धि, प्रगति संग समृद्धि’ के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: