विहान खत्री व रूद्र सिंह राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

कक्षा 3 से 5 तक के 27 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
Making Math Interesting through Abacus‘ कार्यक्रम के 174 शिक्षकों ले चुके प्रशिक्षण

डायट गौचर चमोली के सभागार में जनपद स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के 9 विकासखंडों से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 3 से 5 तक के 27 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवाल के विहान खत्री, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय डूंग्री से रूद्र सिंह व तृतीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपता नारायणबगड़ के अमनदीप ने प्राप्त किया। शीर्ष दो स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

अबेकस एक टूल है जिससे गणितीय गणनाओं को शुद्धता और तेज गति से किया जाता है। शुरुआत में छात्र अबेकस की सहायता से संख्याओं के साथ जोड़ घटाने गुणा इत्यादि संक्रियाओं को करते हैं लेकिन अभ्यास के द्वारा वे अबेकस का मानसिक चित्र बना लेते हैं और फिर विजुलाइजेशन करके मानसिक गणित करके प्रश्नों का हल बताते हैं।

गणितीय तर्क के लिये मानव मस्तिष्क का बायां भाग सक्रिय रहता हैं शोध बताते हैं कि अबेकस से मस्तिष्क के दोनों भागों के विकास में सहायता मिलती हैं।

अबेकस प्रशिक्षण से बच्चों की स्मृति और मानसिक गणना में बृद्धि होती है। वर्तमान में डायट गौचर द्वारा Making Maths Interesting through Abacus कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के 174 शिक्षकों ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में पांच दिवसीय प्रशिक्षण ले चुके हैं।

प्राचार्य डायट चमोली आकाश सारस्वत द्वारा बताया गया कि सत्र 2024-25 में 90 नए विद्यालयों को मास्टर अबेकस व प्रशिक्षण दिया जायेगा।

शिक्षक पूर्ण मनोयोग से बच्चों की सीखने से सम्बंधित कठिनाई को दूर करने के लिये नवोन्मेष करते रहें। गणित को अमूर्तता समाप्त करने के लिये और अधिक मूर्त टूल्स का प्रयोग कक्षा कक्ष में करें। उन्होंने चयनित छात्रों को राज्य में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनायें दी।

इस कार्यक्रम के समन्वयक डायट से गोपाल कपरुवान, राजेंद्र मैखुरी, अंजना, गिरीश पोखरियाल, संतोष बर्त्वाल, दर्शन धपोला, शशिकांत, प्रभा, मंजू गुसांईं, रजनी नेगी, विनोद, सीमा सहित कुल 20 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने प्रतियोगिता को संपन्न करने में सहयोग दिया।

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=SqahgDAkSsLnLJK4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: