ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बैटिंग कर चुकी थी।
ऑस्ट्रेलिया के चेज करने के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मूसलाधार बारिश की वजह से मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया।
अंपायर ने काफी समय इंतजार किया लेकिन बाद में पाया कि मैदान का आउटफील्ड खेलने लायक नहीं था। रद्द हुए मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया गया।
ग्रुप ए से जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने सेमीफाइनल में कदम रखा है, वहीं ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने एंट्री मारी है। चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल के लिए अब सिर्फ एक जगह खाली है। जिसके लिए दो टीमों के बीच जंग है।
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच मैच से मिलेगा सेमीफाइनलिस्ट
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 1 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लिहाज से साउथ अफ्रीका के लिए मैच बहुत ही अहम है, क्योंकि अगर अफ्रीकी टीम इंग्लैंड को हरा देती है, तो वह आराम से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर वह बड़े अंतर से हार जाती है, तो अफगानिस्तान के लिए एक चांस बन सकता है।