गौचर: निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने संदीप नेगी और भाजपा ने अनिल नेगी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दोनों पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने के बाद अब इस पद के प्रबल दावेदारों में भारी आक्रोश बना हुआ है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार सहित 37 कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व से ही नगर कांग्रेस अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपनी तैयारी के साथ अपनी दावेदारी विभिन्न माध्यमों से सामने रख चुके थे।

लेकिन ऐन मौके पर उनको टिकट नहीं मिलने से वे काफी नाराज़ हो गए ओर अपने समर्थकों के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
वहीं दूसरी और भाजपा की ओर से प्रबल दावेदार माने जा रहे जयकृतसिंह बिष्ट को भी पार्टी द्वारा प्रत्याशी न बनाए जाने से उनके समर्थकों में नाराजगी है।
पिछले निकाय चुनाव में सुनील पंवार की पत्नी इंदू पवार और जयकृतसिंह बिष्ट की पत्नी अंजू बिष्ट चुनाव लड़ी थी। इसमें अंजू बिष्ट चुनाव जीत कर अध्यक्ष बनने में कामयाब रही, जबकि इंदू पंवार मात्र 17 वोटो से चुनाव हार गई थी।

Leave a Reply