दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर गुरूवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
विस्तार
जानकारी के मुताबकि, मेरठ से आठ लोग एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर रुड़की के चंद्रपुरी इलाके में हो रही शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। देवबंद तिराहे के पास पहुंचने पर चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। गाड़ी इतनी स्पीड से चल रही थी अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी कई बार पलटी खाकर सड़क पर बिखर गई।
हादसे के बाद मची चीख पुकार
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस सड़क हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मृतकों में सूजल पुत्र सतीश निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ, सोनू पुत्र मुकेश निवासी शाहपुर मेरठ, वंश पुत्र अमित निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ, वहीं चौथे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि कार में उत्तर प्रदेश, मेरठ क्षेत्र के दौराला के लोग सवार थे और सभी लोग बाराती थे।