उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में शुक्रवार, 12 सितम्बर देर रात एक गुलदार ने घर के पास खेल रही चार वर्षीय मासूम पर हमला कर उसकी जान ले ली।
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब आठ बजे श्रीकोट गांव निवासी जितेंद्र रावत की चार वर्षीय बेटी रिया घर के बाहर खेल रही थी।
तभी अचानक गुलदार वहां आ धमका और मासूम पर झपट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुलदार बच्ची को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।
हमले के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण टॉर्च लेकर बच्ची की तलाश में जुट गए। कुछ ही देर बाद रिया का शव घर से थोड़ी दूरी पर बरामद हुआ।
मासूम की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए। वन विभाग ने आसपास गश्त तेज कर दी है और गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों ने कहा कि इंसानी बस्तियों में गुलदार की लगातार बढ़ती आवाजाही चिंता का विषय है।
रिया की मौत से गांव का माहौल गमगीन है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अंधेरा होते ही बच्चे अकेले घर से बाहर न निकलें और सतर्क रहें। फिलहाल वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply