हांगझोउ एशिया कप से पहले टीम इंडिया का मिशन 2026 विश्व कप क्वालीफिकेशन पर फोकस
हॉकी इंडिया ने 21 जुलाई से 29 अगस्त तक भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में आयोजित होने वाले सीनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए 40 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है।
यह शिविर आगामी महिला एशिया कप 2025 की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है, जो 5 सितंबर से चीन के हांगझोउ में खेला जाएगा। एशिया कप का यह संस्करण 2026 एफआईएच महिला विश्व कप में सीधे प्रवेश का भी अवसर देगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “यह शिविर बेहद अहम समय पर हो रहा है। एशिया कप न केवल एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, बल्कि यह हमें विश्व कप के लिए सीधा क्वालीफाई करने का मौका भी देगा। हम खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”
कोच हरेंद्र सिंह ने आगे कहा, “पिछले यूरोपीय दौरे और एफआईएच प्रो लीग में हमारे परिणाम उम्मीद के अनुसार नहीं रहे। लेकिन यह शिविर हमें अपनी कमजोरियों पर आत्ममंथन कर उन्हें सुधारने का सुनहरा मौका देगा। कोर ग्रुप में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ताकि प्रदर्शन में निरंतरता बनी रहे।”
40 संभावित खिलाड़ियों की सूची
- गोलकीपर: सविता, बिछू देवी खारीबम, बांसरी सोलंकी, माधुरी किंडो, समीक्षा सक्सेना।
- डिफेंडर: महिमा चौधरी, निक्की प्रधान, सुशीला चानू, उदिता, इशिका चौधरी, ज्योति छत्री, ज्योति, अक्षता ढेकाले, अंजना डुंगडुंग, सुमन देवी।
- मिडफील्डर: सुजाता कुजूर, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, सलीमा टेटे, मनीषा चौहान, अजमीना कुजूर, सुनेलिटा टोप्पो, लालरेम्सियामी, शर्मिला देवी, बलजीत कौर, महिमा टेटे, अलबेला रानी टोप्पो, पूजा यादव।
- फॉरवर्ड: दिपिमोनिका टोप्पो, रितिका सिंह, दीपिका सोरेंग, नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, रूतुजा पिसल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, अन्नु, चंदना जगदीश, काजल अत्पडकर।
हॉकी इंडिया द्वारा घोषित यह कोर ग्रुप अगले डेढ़ महीने तक गहन अभ्यास और रणनीति निर्माण में जुटा रहेगा, ताकि टीम एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके और 2026 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया जा सके।

Leave a Reply