डायट गौचर में 46 अध्यापक ले रहे कंप्यूटर एवं तकनीकी का प्रशिक्षण
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर,चमोली में जनपद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 46 अध्यापक कंप्यूटर एवं तकनीकी का प्रशिक्षण ले रहे हैं l
कार्यक्रम के समन्वयक बच्चन जितेला ने बताया कि इस प्रशिक्षण में अध्यापकों को शिक्षा के लिए उपयोगी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l
इसके जरिए वे पठन-पाठन में इसका उपयोग करके कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक और आकर्षक बनाएंगे साथ ही इनके जरिए वे विभागीय कार्यों को और आसानी से कर सकेंगे l
प्रशिक्षण में ऑनलाइन गेम बनाना भी सिखाया जाएगा जिससे बच्चे रुचिपूर्ण ढंग से और खेल-खेल में सीख सके l
कार्यक्रम के संदर्भदाता दिनेश बधानी ने बताया कि प्रशिक्षण में शिक्षकों को कंप्यूटर का सामान्य परिचय, एमएस वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट, इंटरनेट नेटवर्किंग, ईमेल, लॉजिकल थिंकिंग, डाटा साइंस, साइबर सुरक्षा एवं नैतिकता के विषय में भी बताया जाएगा l
प्रशिक्षण के दूसरे संदर्भदाता आलोक रंजन नेगी ने बताया कि इसके बाद अगले सत्र में कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा l
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि अध्यापक कंप्यूटर और तकनीकी में दक्ष बने लेकिन उनकी यह भी जिम्मेदारी है कि वह जिस समाज में रह रहे हैं उस समाज को दूषित होने से भी बचाएं l
स्वयं भी नशे से बचें और समाज को भी नशे के गिरफ्त में ना आने दें , नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है, बच्चों को शिक्षक नशे के दुष्प्रभावों की निरंतर जानकारी दें l
इस कार्यक्रम के जरिए उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक कंप्यूटर और तकनीकी में अब और अधिक दक्ष होंगे l
पांच दिवसीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के सेवारत प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में सुमन भट्ट, रविंद्र सिंह बर्त्वाल, वीरेंद्र सिंह कठैत, नीतू सूद, दिनेश बधानी, आलोक रंजन नेगी उपस्थित हैं l
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य योगेंद्र सिंह बर्त्वाल, सुबोध डिमरी, मृणाल जोशी, मनोज धपवाल, देवेंद्र बिष्ट उपस्थित रहे l