रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए 89 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

चमोली के ज्योर्तिमठ, नारायणबगड़, थराली और देवाल ब्लॉक में 24 को होगा मतदान

अभिषेक रावत

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को होने वाले प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को ज्योर्तिमठ, नारायणबगड़, थराली और देवाल ब्लॉकों से 89 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। जबकि शेष 164 पोलिंग पार्टिया बुधवार को मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगी।

चमोली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 24 जुलाई को कुल 258 मतदेय स्थलों पर मतदान किया जाएगा।

जनपद में सुचारु और निर्बाध चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। जिसके तहत मंगलवार को ज्योर्तिमठ, नारायणबगड़, थराली और देवाल ब्लॉकों के 89 मतदेय केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां ब्लॉक मुख्यालयों से रवाना हो गई हैं।

जनपद में बारिश और आपदा की स्थिति को देखते हुए सभी पोलिंग पार्टियों के साथ एसडीआरएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है। जिले में द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। जिसके लिए 26 और 27 जुलाई को पोलिंग पार्टियां विकास खण्ड मुख्यालयों से रवाना होंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया को सुचारु और निर्बाध रुप से पूर्ण करवाने की सभी तैयारियां कर ली गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 जुलाई को जनपद में होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को 89 पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं 164 पोलिंग पार्टिंयों को रवाना किया जाएगा।

https://regionalreporter.in/aadarsh-of-rainbow-public-school-stood-first-in-the-chess-competition/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=6Vh_v2P0iTpE6AYd

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: