रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

WPL 2025:  19 खिलाड़ियों पर लगी बोली, सिमरन बनी सबसे महंगी खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए मिनी ऑक्शन का समापन हो गया है। ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में किया गया था। इस मिनी ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों के स्लॉट के लिए बोली लगी, जिसमें भारत की सिमरन शेख सबसे महंगी प्लेयर रही। ऑक्शन के लिए कुल 120 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

विस्तार

15 दिसंबर मुंबई की क्रिकेटर सिमरन शेख महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की रविवार को हुई नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं जिन्हें गुजरात जाइंट्स ने एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा जबकि अनुभवी भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।

पांच टीम अगले साल के डब्ल्यूपीएल के लिए अपनी टीमों को अंतिम रूप देने के लिए 120 खिलाड़ियों के पूल में से 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जुटी थी।

अन्य खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज की दिग्गज डिएंड्रा डॉटिन (1.70 करोड़ रुपये, गुजरात जाइंट्स), 16 वर्षीय अंडर 19 विकेटकीपर बल्लेबाज जी कामिलिनी (1.60 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस), प्रेमा रावत (1.20 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) और एन चरणी (55 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल) पर बड़ी बोली लगी।

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच सिमरन के लिए बोली लगाने की होड़ लगी हुई थी। बाद में गुजरात जाइंट्स ने इस खिलाड़ी को खरीदने में सफलता हासिल की।

महिला प्रीमियर लीग में उत्तराखंड की चार बेटियां छाई

बंगलूरू में डब्ल्यूपीएल के लिए हुए मिनी ऑक्शन में प्रदेश की तीन बेटियों को खरीदा गया, जबकि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एकता बिष्ट को रिटेन किया गया है।

रॉयल चैलेंजर बंगलूरू ने बागेश्वर के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को बेस प्राइज 10 लाख से 12 गुना अधिक कीमत देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। बता दें कि आईपीएल में प्रदेश के आठ खिलाड़ियों पर अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने दांव लगाया है।

देहरादून की नंदिनी और टिहरी की राघवी के लिए यह महीना दोहरी खुशी लेकर आया। पहले तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और एक दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए उनका चयन भारतीय टीम में हुआ और अब उन्हें वूमेन प्रीमियर लीग के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल ने अपना हिस्सा बनाया है।

https://regionalreporter.in/ban-on-helicopter-flights-over-everest-rejected/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=ooLKpF10bihZLYL7
Website |  + posts
3 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: