रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चमोली में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस

शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

जनपद चमोली में सोमवार को विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। विजय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में सैनिक कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Test ad
TEST ad

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोविती देवी और मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों,कर्मचारियों ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। विजय दिवस के मौके पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत-पाक युद्ध के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने 1971 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के मध्य 13 दिनों तक चले युद्ध में भारत ने विजय प्राप्त की। इस विजय के लिए भारत के कई सैनिकों ने बलिदान दिया।

उन वीर सेनानियों को याद करते हुए हम उनके बलिदान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। कहा कि यह क्षण हमारे लिए भी गौरव का है कि हमें अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर मिला।

सैनिक कल्याण अधिकारी कलम सिंह ने बताया कि इस भारत पाकिस्तान युद्ध में चमोली जनपद के 49 सैनिकों ने अपना जीवन न्योछावर कर देश को विजय दिलाई थी। बताया कि युद्ध में सर्वोच्च योगदान देने के लिए अनुसूया प्रसाद को महावीर चक्र तथा देवेंद्र सिंह कंडारी व मकर सिंह वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह सहित पूर्व सैनिक व विभागीय कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=hGevfOOzyFWRm8NP
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: