A Leopard in a hospital
अस्पताल प्रशासन से लेकर रोगियों और तीमारदारों में हड़कंप
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
श्रीनगर (गढ़वाल ) में बीते एक सप्ताह से गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। देर सांय श्रीकोट बेस अस्पताल के ब्लड कलेक्शन यूनिट में एक गुलदार घुस गया है। जिससे अस्पताल एवं मेडिकल कालेज प्रशासन समेत रोगी और तीमारदारों के बीच भी हड़कंप मच गया है। सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने गुलदार के अस्पताल के भीतर घुसने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई साथ ही सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि भी की गई है। सूचना मिलते ही त्वरित कर्रवाही करते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय प्रशासन लाउडस्पीकर से स्थानीय लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत दे रहा है।
कॉलेज प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि वन विभाग द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर दिया गया है। चिकित्सालय परिसर में गश्त करते हुए सभी लोगों को सतर्क रहने के लिए एनाउंसमेंट किया जा रहा हैं। सभी वार्ड्स के दरवाजे अंदर से बंद करवा दिए गए हैं। चिकित्सालय के अंदर सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया गया है। सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच की सभी कक्षाएं अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं।