रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस कैम्प आठवीं वाहिनी गौचर में सेवानिवृत पदाधिकारियों की हुई बैठक

मुख्य अतिथि बोले जवानों को मिलना चाहिए पूरानी पेंशन स्कीम का लाभ

गौचर आठवीं वाहिनी, गौचर में विरेन्द्र सिंह रावत, सेनानी के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला पौडी एवं रुद्रप्रयाग में निवासरत् केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सेवानिवृत पदाधिकारियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए डॉ० गौतम कुमार ‘पंकज’ (द्वितीन कमान / वेट) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

Test ad
TEST ad

इस बैठक में मनोहर सिंह नेगी, अध्यक्ष, सेवानिवृत सीएपीएफ कुमांऊ मण्डल, (उत्तराखण्ड) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

मनोहर सिंह नेगी, अध्यक्ष, सेवानिवृत सीएपीएफ कुमांऊ मण्डल, (उत्तराखण्ड) द्वारा क्षेत्र से पधारे हुए समस्त सेवानिवृत पदाधिकारियों से परिचय लेते हुए उनसे उनके मुददों एवं समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उच्च कार्यालयों मे सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के पूर्व के मुद्दों पर क्या कार्यवाही हो रही है, के बारे में अवगत कराया गया।

उनके द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम सभी पदाधिकारियों के लिए लागू करने के लिये आहवान किया गया। उन्होने कहा कि एक सैनिक देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने के लिये हमेशा तत्पर रहता है, इसलिए जवान को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ अवश्य मिलना चाहिए तथा इस बात पर जोर दिया कि सभी सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को संगठित होकर अपने मुद्दों के समाधान एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

इस अवसर पर सतीश कुमार, सहायक सेनानी/अभियन्ता, डॉ० सिद्दीकी जावेद, सहा० से०/एम०ओ०, अधीनस्थ अधिकारीगण एव स्थानीय प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार बन्धु मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/donation-box-tampered-with-in-bhakunt-bhairav-temple/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=Q6N8U3S9Sj_x_-0q
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: