निर्माणाधिन रेलवे टनल में भू-धंसाव से एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच चमोली जिले के कमेडा के पास नई ब्रांड गेज लाइन के निर्माण में सुमेरपुर गौचर टनल में बुधवार को भूस्खलन होने से दो मजदूर मलवे की चपेट में आ गए। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे श्रीनगर बेस चिकित्सालय रेफर किया गया।

दुर्घटना के संबंध में मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफास्टृक्चस लिमिटेड ने पुलिस चौकी गौचर को सूचना दी कि बुधवार को कंपनी के मजदूर जब काम कर रहे थे। तो टनल के ऊपरी भाग से अचानक मलवा गिरने दो मजदूर मलवे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें एम्बुलेंस से रुद्रप्रयाग अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान एक मजदूर श्यामलाल 39 वर्ष पुत्र बुद्धि राम मरांडी पद हेल्पर निवासी ग्राम नरो पोस्ट झिनाकी जिला धनवाद झारखंड को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया।

वहीं घायल दीपचंद सिंह 21 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह जिला शहडोल मध्य प्रदेश का निवासी है। जिसे हायर सेंटर रैपर किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद झारखंड के लिए रवाना किया गया।

https://regionalreporter.in/paralyzed-patient-reached-his-remote-village-dumak-by-heli-ambulance/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=kG0Gdss-V2fTR44K

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: