पिथौरागढ़ के शैक्षिक दल ने किया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर का शैक्षिक भ्रमण

गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दशाई थल पिथौरागढ़ के 22 सदस्यीय शैक्षिक भ्रमण दल द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) का शैक्षिक भ्रमण किया।

शैक्षिक भ्रमण दल ने सर्वप्रथम संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत से मुलाकात की और अपने संस्थान का परिचय दिया l

प्राचार्य द्वारा भ्रमण दल को आशीषवचन देते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली सभी बालिकाओं को शिक्षा का एक बेहतरीन अवसर मिला है जिसके जरिए वे उच्च मुकाम तक प्राप्त करने में सफल होंगे l

प्राचार्य द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेणु शाह की सराहना करते हुए कहा गया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समर्पित कर दिया है ऐसी अध्यापिकाएं हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैंl

भ्रमण दल को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया उन्हें डायट के विभिन्न विभागों सेवारत शिक्षा विभाग, सेवा पूर्व विभाग पाठ्यक्रम निर्माण एवं मूल्यांकन विभाग, प्रबंधन एवं नियोजन विभाग, शैक्षिक तकनीकी विभाग, कार्यानुभव विभाग एवं जिला संसाधन इकाई के विषय में जानकारी दी गई, शैक्षिक भ्रमण दल ने डीएलएड के छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की और जाना कि किस प्रकार वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर शिक्षक बन सकते हैं l

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्त्वाल ,रविंद्र सिंह बर्त्वाल , गोपाल प्रसाद कपरूवाण , सुबोध डिमरी द्वारा उन्हें विभिन्न विभागों की जानकारी दी गई l

शैक्षिक भ्रमण दल में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेणु शाह के साथ सहायक अध्यापिका भावना पंत और निर्मला मेहरा, 15 बालिकाएं और सहायक स्टाफ शामिल था l

https://regionalreporter.in/district-ganga-conservation-committee-meeting-was-held/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=bWjA5K9r5aD2lRuc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: