भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करने के बाद शीतकालीन यात्रा धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है।
ओकारेश्वर मन्दिर में मात्र 28 दिनों की अवधि में 6 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया।
भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी ओकारेश्वर मन्दिर में स्थानीय तीर्थाटन-पर्यटन व्यवसाय में इजाफा होने के साथ केदार घाटी पहुंचने वाले तीर्थ यात्री व पर्यटक तुंगनाथ घाटी व देवरियाताल की खूबसूरती से भी रूबरू हो रहे हैं।
बता दें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विगत माह 8 दिसम्बर को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया गया था तथा शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ होने के बाद मात्र 27 दिनों में 3894 पुरूष, 2272 महिला, 541 नौनिहाल तथा 4 विदेशी सैलानी सहित 6 हजार 713 तीर्थ यात्री ओकारेश्वर मन्दिर में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर चुके हैं।
बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शीतकालीन यात्रा का आगाज हो चुका है तथा मात्र 28 दिनों की अवधि में 6 हजार से अधिक तीर्थ यात्री ओकारेश्वर मन्दिर के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं।
उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि केदार घाटी सहित सभी क्षेत्रों तीर्थ स्थल शीतकालीन यात्रा से जुड़े जिससे यहां 12 महीने रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
मन्दिर समिति वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण ने बताया कि मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय व मुख्य कार्यधिकारी के निर्देशन पर शीतकालीन यात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किये जा रहे हैं।
केदारनाथ मन्दिर प्रभारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि शीतकालीन यात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है तथा ओकारेश्वर मन्दिर में पहुंचने वाले तीर्थ यात्री व पर्यटक अन्य पर्यटक स्थलों की प्राकृतिक सौन्दर्य से भी रूबरू हो रहे हैं।