श्रीनगर में कल से होगी बाल लेखन कार्यशाला

अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, किताब कौथिक अभियान और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डालमिया धर्मशाला श्रीनगर में कल 7 जनवरी से बच्चों की लेखन कार्यशाला शुरू होगी।

5 दिन की इस कार्यशाला में बच्चों को कहानी, कविता, निबंध, दीवार अखबार, यात्रा वृतांत ,चित्रकला तथा साहित्य की अन्य विधाओं के साथ ही समूह गीत एवं खेलों से जोड़ा जाएगा।

इस कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे की लगभग 15 पृष्ठ की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की जाएगी। कार्यशाला के समापन पर बच्चों की काव्य गोष्ठी होगी जिसका संचालन बच्चों द्वारा किया जाएगा। कार्यशाला स्कूल अवधि में प्रातः 9.30 बजे से बजे से सायं 3.30 बजे तक चलेगी ।

कार्यशाला में श्रीनगर के समीपवर्ती स्कूलों के कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चों को शामिल किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9412162950 तथा 9368846300 पर संपर्क किया जा सकता है।

शीतकालीन अवकाश अवधि में आयोजित इस कार्यशाला में श्रीनगर के समीपवर्ती विद्यालयों व उस अवधि में श्रीनगर प्रवास कर रहे सभी बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।

किताब कौतिक अभियान से जुड़े क्रिएटिव उत्तराखंड के हेम पंत के अनुसार पूर्व में श्रीनगर में 9 से 11जनवरी तक श्रीनगर में किताब कौतिक का आयोजन होना था। नगर निगम चुनाव को देखते हुए किताब कौतिक का आयोजन अब फरवरी माह में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फरवरी माह में आयोजित किताब कौतिक में जहां विभिन्न प्रकाशकों की 80 हजार पुस्तकें होंगी वही श्रीनगर में आयोजित बाल लेखन कार्यशाला में बच्चों द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बाल लेखन कार्यशाला में अभिभावकों से बच्चों को भेजने की अपील की है।

https://regionalreporter.in/introduction-of-two-special-category-visas-for-foreign-students/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=g-oD_PsRGpr_P0L9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: