प्रतापनगर के भेलुंता में घास लेने गई महिला पर गुलदार का हमला

गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

टिहरी में प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के भेलुंता मे गुलदार ने दिनदहाड़े एक महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय मंजू देवी पत्नी रविंद्र राणा जंगल घास लेने गई थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

महिला के साथ घास लेने गई अन्य महिलाओं ने शोर मचाकर किसी तरह महिला को गुलदार के चंगुल से बचाया और परिजनों को इसकी सूचना दी।

परिजन महिला को लेकर सीएचएसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया।

महिला की हालत गंभीर देखते हुए वन विभाग को महिला के इलाज के लिए तत्काल सहायता देने निर्देश दिए।

https://regionalreporter.in/indian-women-and-men-team-won-kho-kho-world-cup-title/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=A_v0hwnD0pYKICo0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: