रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सिंगापुर का शिक्षा मॉडल अपनाएगा उत्तराखण्ड

सिंगापुर की बेहतर शिक्षा प्रणाली से प्रभावित शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यहां की गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था को उत्तराखंड में भी लागू किया जा सकता है।

Test ad
TEST ad

शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन सहित कुल 10 सदस्यीय दल इन दिनों सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर है। इस दल ने बुधवार को सिंगापुर के राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान का भ्रमण किया।

भ्रमण दल ने शिक्षा मंत्रालय, सिंगापुर का भी भ्रमण किया। भ्रमण दल में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल, अपर निदेशक एससीईआरटी अजय कुमार नौडियाल आदि शामिल हैं।

https://regionalreporter.in/average-voting-percentage-in-chamoli-district-till-0200-pm-is-44-08/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=AQV04oCUdHMRaYYg
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: