सिंगापुर की बेहतर शिक्षा प्रणाली से प्रभावित शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यहां की गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था को उत्तराखंड में भी लागू किया जा सकता है।
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन सहित कुल 10 सदस्यीय दल इन दिनों सिंगापुर के शैक्षणिक भ्रमण पर है। इस दल ने बुधवार को सिंगापुर के राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान का भ्रमण किया।
भ्रमण दल ने शिक्षा मंत्रालय, सिंगापुर का भी भ्रमण किया। भ्रमण दल में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल, अपर निदेशक एससीईआरटी अजय कुमार नौडियाल आदि शामिल हैं।
Leave a Reply