रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

तीन हजार मी. स्टीपलचेज दौड़ में अंकिता ध्यानी ने जीता गोल्ड

उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में सोमवार, 10 फरवरी को एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई। 3000 मी. की स्टीपलचेज दौड़ में उत्तराखंड की खिलाड़ी अंकिता ध्यानी ने गोल्ड मेडल जीता।

test 2
TEST ad

10 फरवरी को राज्य को दो स्वर्ण सहित 10 पदक मिले हैं। जिससे पदकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। इनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक हैं।

3000 मी की स्टीपलचेज दौड़ को अंकिता ध्यानी ने 9:53.63 मिनट में पूरा किया। पहले नंबर पर जहां अंकिता ध्यानी रही। दूसरे नंबर मध्य प्रदेश की मंजू यादव ने 10:15.70 मिनट में तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज दौड़ को पूरा कर सिल्वर मेडल जीता। वहीं उत्तर प्रदेश की रेबी पाल ने 10:37.15 मिनट ने इस रेस को पूरा कर ब्रॉन्च मेडल जीता है।

चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में साहिल मलिक, प्रखर, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक जीता। मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीता।

जूडो पुरुष 73 किग्रा वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक, जूडो पुरुष वर्ग 66 किग्रा. वर्ग में आयुष मावड़ी ने कांस्य पदक, लॉन टेनिस महिला डबल वर्ग में दिया चौधरी व जया कपूर ने कांस्य पदक, मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भागीरथी रावत, मॉडर्न पेंटाथलॉन पुरुष व्यक्तिगत प्रतियोगिता में कनिष्क जोशी ने कांस्य पदक, अंश बिष्ट व सूर्या पटेल और साइकिलिंग में सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक जीता है।

https://regionalreporter.in/journalist-manjul-died-during-the-coverage-of-national-games/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=Zjw42u9kJIxlKKbm
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: