रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अब बाल वाटिका में भी होगी गढ़वाली भाषा में प्रार्थना सभा

चमोली जनपद के बालवाटिका केंद्रों में भी अब गढ़वाली भाषा में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगाl यह बात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (गौचर) में चल रहे सात दिवसीय सपोर्ट टू प्री प्राइमरी के तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण के समापन सत्र में कार्यक्रम के समन्वयक राजेंद्र प्रसाद मैखुरी ने कही l

Test ad
TEST ad

मैखुरी ने बताया कि, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत के निर्देश पर वर्तमान में जनपद के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बहुभाषी प्रार्थना सभा का आयोजन हो रहा है जिसमें दिवसवार हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं गढ़वाली में प्रार्थना सभा का आयोजन होता है अब प्राथमिक विद्यालयों के साथ चल रहे बालवाटिका केंद्रों में भी गढ़वाली भाषा में प्रार्थनासभा का आयोजन होगा l

अब प्रार्थना सभा में स्थानीय भाषा के दैणी हे जाए ए मां सरस्वती, नमो भगवती मां सरस्वती, देंणा होया खोली का गणेशा, उत्तराखंड मेरी मातृभूमि, धरती हमरे गढ़वाल की, जै जै हो बदरीनाथा जय काशी केदार जै जै हिमाला जैसे स्थानीय भाषा की प्रार्थना और समूहगान सुनाई देंगे l

कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य लखपत सिंह बर्त्वाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बच्चों के विकास से संबंधित विभिन्न आयामों यथा शारीरिक, संज्ञानात्मक, भाषाई, सृजनात्मक एवं भावनात्मक आदि को विकसित करने में सफल रहेंगे l

बालवाटिका में सीखने की प्रक्रिया को सरल, सहज और खेल आधारित बनाया गया है इसे क, ख, ग आधारित भी कहा जाता है जिसमें कहानी , खेल और गतिविधि आते हैं l आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चाहिए कि वह बालवाटिका केंद्रों का वातावरण आनंदमयी बनाएं l

प्रशिक्षण के समापन सत्र पर संदर्भदाता के रूप में शोभा बिष्ट, पूजा रजवार, अंजना रावत, अनीता नेगी, गीता लिंगवाल, सरला काला, पार्वती देवी, वरिष्ठ संकाय सदस्य बच्चन जितेला, गोपाल प्रसाद कपरूवाण, सुमन भट्ट, मोहित देवराडी एवं राहुल शाह उपस्थित रहे l

कार्यक्रम के समापन सत्र का संचालन कार्यक्रम के सहसमन्वयक डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया l

कार्यक्रम के समन्वयक राजेंद्र प्रसाद मैखुरी ने यह भी बताया कि वर्तमान सत्र में जनपद के 155 बालवाटिका कार्यकत्रियों को तीन चरणों में सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है l इसके तहत प्रथम चरण में जनपद के 56 आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया है l द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिनांक 18 फरवरी से प्रारंभ होगा l

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=U-k2BD4vAGgjrgjZ
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: