अबेकस की मदद से गणित को रोचक बनायेंगे शिक्षक

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में पांच दिवसीय अबेकस प्रशिक्षण का समापन हो गया है। इसमें कुल 46 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण को पूर्ण किया।

कार्यक्रम के समन्वयक गोपाल प्रसाद कपरूवाण ने बताया कि गणित को अबेकस के माध्यम से किस प्रकार रुचिकर बनाया जाए इसके तहत यहां प्रशिक्षण दिया गया, कपरूवाण ने यह भी बताया कि अबेकस एक टूल है जिससे गणितीय संक्रियाओं को शुद्धता व शीघ्रता से किया जा सकता है।

समापन अवसर पर संस्थान के प्रभारी प्राचार्य लखपत सिंह बर्त्वाल ने बताया कि शोध बताते हैं कि अबेकस के द्वारा मस्तिष्क के दाएं और बाएं दोनों भागो को सक्रिय किया जा सकता है।

बच्चों को उनके सबसे तेज विकास की उम्र में अबेकस की सहायता से सिखाने से उनकी स्मृति, गति व शुद्धता से गणितीय कार्य करने में दक्ष कर सकते हैं। अबेकस में अभ्यास का कार्य ज्यादा है l

समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षण में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया गया अब वे विद्यालय में बच्चों में मानसिक गणित द्वारा संख्याओं पर जोड़, घटाना की संक्रियाओं को आसान बनाएंगे, सभी शिक्षक अपने विद्यालय के साथी अध्यापकों को भी अबेकस द्वारा गणना करना सिखाएंगे।

समापन अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद मैखुरी, डॉ गजपाल राम राज, डॉ कमलेश मिश्रा, बचन जितेला, सुमन भट्ट प्रशिक्षण समन्वयक व सन्दर्भदाता गोपाल कपरुवान तथा सन्दर्भदाता पंकज पाण्डेय व 46 प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकायें व डीएलएड प्रशिक्षु मोहित उपस्थित रहे।

समन्वयक द्वारा बताया गया कि सत्र 2024-25 में 90 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को इस कार्यक्रम के तहत जोड़ा जाना था जिसमें 89 विद्यालय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ गये हैं, इन विद्यालयों में 3299 छात्रों को सीधे अबेकस द्वारा गणित सीखने का अवसर मिलेगा।

समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा इन विद्यालयों को 16 छात्र अबेकस व एक मास्टर अबेकस दिये जा रहे हैं। इन 89 विद्यालयों को कुल 1420 छात्र अबेकस व 89 मास्टर अबेकस प्रदान किये गये हैं , जिसका उपयोग प्रशिक्षण के तुरंत बाद शिक्षक अपने विद्यालयों में करेंगे व साथ ही समस्त प्रतिभागी अपने साथी अध्यापक अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण में सीखी गयी बातों को साझा करेंगे।

शिक्षक शिक्षकाओं द्वारा इस प्रशिक्षण के प्रति सकारात्मक फीडबैक दिया गया। शिक्षिका मंजू पांगती द्वारा बताया गया कि प्रारम्भिक गणित में संख्याओं और उस पर संक्रियाओं की समझ को विकसित करने हेतु यह टूल लाभकारी सिद्ध होगा।

संख्याओं के साथ छात्र अबेकस की मदद से वे खेल पायेंगे जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनकी एकाग्रता एवं गणित के प्रश्न हल करने की गति व शुद्धता बढ़ेगी।

समापन समारोह का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक गोपाल प्रसाद कपरूवाण ने किया l

https://regionalreporter.in/now-prayer-meetings-will-be-held-in-garhwali-language-in-bal-vatika-too/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=U-k2BD4vAGgjrgjZ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: