रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सन्दीप पुष्वाण ने मंत्री सौरभ बहुगुणा को भेजा ज्ञापन

ज्ञापन में आईटीआई के उच्चीकरण और अन्य ट्रेड को जोड़ने की मांग

ग्राम पंचायत पैज किमाणा के प्रशासक व प्रधान संगठन के ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा को ज्ञापन भेजकर आईटीआई किमाणा ऊखीमठ को टाटा टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से उच्चीकृत करने के साथ ही आईटीआई में अन्य ट्रेड को भी शामिल करने की मांग की है।

आईटीआई किमाणा ऊखीमठ के उच्चीकृत होने तथा अन्य ट्रेड के संचालित होने से आपदा प्रभावित युवाओं को आईटीआई से प्रशिक्षण लेने का लाभ मिलेगा। वही वर्षों से बन्द पड़े आईटीआई भवन का भी चहुंमुखी विकास होगा।

जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि विगत दिनों प्रदेश सरकार की पहल पर टाटा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार, ऊधमसिहनगर, नैनीताल, देहरादून, उत्तरकाशी, नई टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत व अल्मोड़ा के 13 आईटीआई उच्चीकृत करने का एमओयू साइन किए गए है तथा चयनित संस्थानों में छह लंबी अवधि के एक से दो साल के ट्रेनिंग कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभी संस्थानों में मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, एडवांस सीएनसी, मशीनिंग, इंडस्ट्रियल रोबोटिक एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, बेसिक डिजाइनर एंड वर्चुअल वेरीफायर, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड आंटोमेशन, आर्टिजन यूजिंग एडवांस्ड टूल्स कोर्स संचालित करने का निर्णय लिया गया साथ ही टाटा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लम्बी अवधि के पाठ्यक्रमों से सम्बंधित 23 शार्ट कर्म कोर्स चलाने के लिए प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया गया है, जिसमें प्रदेश सरकार के साथ कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री का महत्वपूर्ण योगदान है।

ग्राम पंचायत पैज किमाणा के प्रशासक सन्दीप पुष्वाण ने जनपद प्रभारी व कौशल एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा से आईटीआई किमाणा ऊखीमठ में भी टाटा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सभी ट्रेड को संचालित करने की मांग की है।

उनका कहना है कि आईटीआई किमाणा ऊखीमठ में सभी ट्रेडो के संचालित होने से आपदा प्रभावित युवाओ को प्रशिक्षण लेने में सुविधा होगी तथा वर्षों से बन्द पड़े आईटीआई भवन का चहुंमुखी विकास होगा।

https://regionalreporter.in/58-complaints-registered-in-tehsil-diwas/
https://youtu.be/RBMsv09HSO8?si=WhxGToBSVogoLFR-
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: