शुभमन गिल ने जड़ा ICC टूर्नामेंट का पहला शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की है। दुबई में गुरुवार, 20 फरवरी को टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 35 रन पर ही 05 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला।
बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए। भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत के लिए शुभमन गिल ने सेंचुरी लगाई। ICC टूर्नामेंट में यह उनका पहला ही शतक है। रोहित शर्मा ने 41, केएल राहुल ने 41 और विराट कोहली ने 22 रन बनाए।
मोहम्मद शमी ने 5, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। बांग्लादेश से तौहीद हृदोय ने शतक लगाया।
मोहम्मद शमी की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था।
जवाब में भारत ने गिल के 129 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीता।
भारतीय टीम ने इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ शुरू की।