रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल चट्टान टूटने से हुआ क्षतिग्रस्त

पुल के क्षतिग्रस्त होने से गांवों का सम्पर्क टूटा

गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।

बुधवार, 05 मार्च को सुबह 10 बजे करीब गोविन्दघाट पुलना सड़क पर निर्मित मोटर पुल चट्टान टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे हेमकुण्ड साहिब, फूलों की घाटी के साथ-साथ पुलना व भ्यूडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट चुका है।

इसके साथ ही दर्जनों वाहन अलकनन्दा नदी के उस पास फंस गए हैं।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।

उन्होंने बताया कि, प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में रह रहे ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री मुहैया करवाना है।

कहा कि प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों को घटना स्थल का स्लयूशन प्लान शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्लयूशन प्लान मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://regionalreporter.in/conducting-12-days-entrepreneurship-workshop-in-mahavidyalaya-joshimath/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=cyvp1AovC6WNz0ON

अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: