महिला साहित्यिक सांस्कृतिक कलामंच तिलवाड़ा की महिलाओं द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” व होली मिलन कार्यक्रम का सामूहिक आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।
समारोह का शुभारंभ नगर पंचायत तिलवाड़ा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सनातन व वैदिक संस्कृति के अनुरूप महिलाओं ने मांगल गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कला मंच के बैनर तले क्षेत्र की प्रतिभावान महिलाओं के द्वारा नाटक, गीत, नृत्य के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन कलामंच की संयोजिका विमल राणा द्वारा किया गया।
अपने उद्बोधन में विमला राणा ने ग्रामीण महिलाओं व अध्ययनरत बालिकाओं के ज्ञानार्जन के लिए बताया कि महिला दिवस कब, क्यों, कैसे मनाया जाता है। उनके द्वारा इस बारे में श्रोताओं को विस्तृत जानकारी दी गई।
कला मंच द्वारा नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता देवी सहित सभासद रंजना असवाल व ममता रावत और क्षेत्र की प्रतिभावान महिलाओं को अंगवस्त्र /शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समता द्वारा प्रतिवर्ष अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका “हमारा कारवां” का विमोचन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे गए।
उन्होंने स्वयं का उदाहरण देकर कहा कि हमारे संविधान में प्रदत्त अधिकारों की वजह से ही वे लोकतन्त्र में वर्णित प्रावधानों के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई हैं।
प्रीती बुटोला ने रानी कर्णावती व संगीता नेगी ने सत्यवान सावित्री व द्रोपदी की कहानी सुनाकर महिलाओं में जोश भरा। वहीं संगीता गौड़ ने महिलाओं को स्वास्थ्य व योग के बारे में जानकारी दी।
वर्षा की टीम द्वारा रामी बौराणी नाटक, रेखा भंडारी की टीम द्वारा बगड़वाल नृत्य किया और संगीता किमोठी की टीम द्वारा हास्य नाटक का मंचन व सावित्री व रजनी द्वारा हास्य गीत गाया गया।

आगामी 14 मार्च को हर्ष व उल्लास के पर्व के आगमन पर महिलाओं ने होली के पारंपरिक गीत गाकर व सभी को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यकम्र भी किया।
इस अवसर पर लक्ष्मी बिष्ट, सावत्री, ऊमा, शशि, रिंकी, शकुंतला भट्ट, हेमंती, चन्द्रेश्वरी, भावना, सोनी, शांतिभट्ट कश्मीरा, पुष्पा रावत, रेखा कण्डारी, शांति पंवार, रश्मी व क्षेत्र की कीर्तन मंडलियाँ व समूह की महिलाएं शामिल रहीं।