रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम के तहत देवाल विकासखंड में आयोजित हुआ जन सेवा शिविर

सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष के तहत बृहस्पतिवार को देवाल में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

Test ad
TEST ad

शिविर का शुभारंभ विधायक थराली भूपाल राम टम्टा एवं प्रशासक विकास खंड देवाल डॉ.दर्शन दानू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान बहुउद्देशीय शिविर में सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास से 4 ,आयुर्वेद विभाग से 48, श्रम विभाग से 15, राजस्व विभाग से 5 ,वन विभाग से 23, पशुपालन विभाग से 24 , एन.आर. एल. एम से 16, सौर ऊर्जा से 2, उद्योग विभाग से 3, कौशल विकास के तहत 4, समाज कल्याण से 5, हॉर्टिकल्चर से 13, स्वास्थ्य शिविर से 41 लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं के लाभ उठाएं।

स्वास्थ्य और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 89 ग्रामीणों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

इस मौके पर एस.डी. एम. पंकज भट्ट,बी.डी. ओ. जयदीप चन्द्र समेत सभी विभागीय अधिकारियों ,कर्मचारियों के साथ- साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/on-the-occasion-of-world-theatre-day-dr-jacques-vine-national-school-organised-a-cultural-programme/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=XPnvTDyCO-ebVK4h
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: