- विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ 29.80 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व
- 2024-25 में 4 लाख 59 हजार 95 पर्यटक (4 लाख 48 हजार 95 भारतीय और 11,300 विदेशी) पहुंचे जिम कार्बेट
कार्बेट टाइगर रिजर्व ने पर्यटन के क्षेत्र में अपने इतिहास की सर्वाधिक कमाई कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्बेट टाइगर रिजर्व ने कुल 29 करोड़ 80 लाख रुपये की कमाई की।
कार्बेट टाइगर रिजर्व को पिछले साल की तुलना में इस वर्ष पर्यटन से हुई आय में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक साल पूर्व वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कार्बेट टाइगर रिजर्व की पर्यटन से प्राप्त आय 23 करोड़ 29 लाख थी।
बुधवार, 02 अप्रैल को कार्बेट प्रशासन द्वारा पर्यटन से प्राप्त आय तथा आने वाले सैलानियों के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कार्बेट टाइगर रिजर्व के इतिहास में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक राजस्व मिलने के साथ ही रिकार्ड सर्वाधिक संख्या में देशी व विदेशी पर्यटकों का आगमन शामिल है।
आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4,48,095 पर्यटक भारतीय व 11300 पर्यटक विदेशी थे। कुल 4,59,395 पर्यटकों से विभाग को 29 करोड़ 80 लाख का राजस्व मिला जो कि पिछले साल की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़ा हुआ है।
बीते साल 3,35,475 भारतीय व 9,180 विदेशी सहित 3,44,655 सैलानी यहां पहुंचे थे। जिनसे 23 करोड़ 29 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था।
कार्बेट प्रशासन को मिलने वाले इस राजस्व का मुख्य स्रोत पर्यटन गतिविधियों के साथ ही कैन्टीन किराया, कार्बेट इन्टरप्रिटेशन सेन्टर धनगढ़ी व कालाढूंगी स्थित जिम कार्बेट संग्रहालय से प्राप्त आय है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक डा. साकेत बडोला के अनुसार पर्यटकों को संख्या तथा पर्यटन से प्राप्त राजस्व में रिकर्ड वृद्धि का कारण पर्यटन सुविकाओं में सुधार, वन विश्राम भवनों का उच्चीकरण, पर्यटन सुविधाओं में पारदर्शिता एवं सुधार और पर्यटन के अनुकूल स्टाफ का प्रशिक्षण किया जाना है।