उत्तरकाशी जिले में 16 अप्रैल 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। मणिकर्णिका घाट पर एक महिला अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ घूमने आई थी।
वह घाट पर खड़े होकर वीडियो बनवा रही थी, जिसे उसकी बेटी शूट कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह तेज बहाव वाली भागीरथी नदी में गिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला नेपाल मूल की थी और अपने रिश्तेदारों के साथ उत्तरकाशी आई थी। घटना इतनी अचानक हुई कि कोई कुछ कर नहीं पाया। मां को डूबता देख उसकी मासूम बेटी ‘मम्मी-मम्मी’ चिल्लाती रही, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी।
https://www.facebook.com/share/v/1Dn5wNG6gY/
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई पता नहीं चल सका था।
यह घटना न केवल दर्दनाक है, बल्कि सोशल मीडिया पर रील या वीडियो बनाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी सवाल खड़े करती है। बिना सुरक्षा के खतरनाक जगहों पर फोटो और वीडियो शूट करने से जान का जोखिम बढ़ता जा रहा है।
Leave a Reply