पृथ्वी दिवसः शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक ने निकाली जागरूकता रैली

अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रीनगर निगम क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। नन्हें बच्चों ने गोला बाजार में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया।

शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के करीब 150 विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ श्रीनगर नगर के मुख्य हाइवे समेत अन्य सभी संपर्क मार्गों में जागरूकता रैली निकाली। नारे लगाते हुए ”सेव अर्थ“, ”विदाउट अर्थ नो बर्थ“ ”सेव ट्री“ जैसे नारों की तख्तियां थामें स्कूली बच्चे पृथ्वी को बचाने का संदेश देते रहे।

ऐतिहासिक गोला पार्क में पहुंचकर विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक भी किए।

https://regionalreporter.in/dm-chamoli-reviewed-the-works-of-the-master-plan/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=g1QtSU4x8CR3_zn5
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: