भगवान नृसिंह का धूमधाम से मनाया गया प्रकटोत्सव

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर श्री नृसिंह मंदिर मे विभिन्न पुजाओं में प्रतिभाग किया व दिया भंडारा

जोशीमठ स्थित पौराणिक जोशीमठ के अराध्य श्री नृसिंह मंदिर में भगवान श्री हरी विष्णु के अवतार भगवान नृसिंह जी का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

प्रातः भगवान नृसिंह के विगृह का महाविषेक पूजन किया गया जिसके बाद नित्य प्रातः कालीन आरती की गई और भगवन के विगृह को पुष्प, स्वर्ण जवाहरात, चंदन, तुलसी से सजाया गया।

इस बार मंदिर को इस आयोजन के लिए खास तौर से 21 कुंतल फूलों व रोशनी से सजाया गया है जिसमें भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल एवं उनके शुभचिंतको व समर्थको का विषेश सहयोग रहा।

इस अवसर पर भगवान नृसिंह की विशेष पूजा-अर्चना कर यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। रविवार को मन्दिर में सुबह से ही भगवान नृसिंह की विशेष पूजाएं कि गयी।

अनुष्ठान के दौरान यहां ब्राह्मणों द्वारा भगवान नृसिंह का अभिषेक कर नृसिंग पाठ किया गया। वहीं दूसरी ओर मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ के दौरान वेद मंत्रों के साथ आहूतियां देकर पूजा अर्चना की गई।

हर साल की तरह इस बार भी राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने पुत्र सिद्धार्थ बंसल, नीरज बंसल, उत्तरा बंसल, यशपाल बिष्ट सहित पूजा अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन करवाया।

मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान, सांस्कृतिक संध्या और भंडारे का आयोजन करवाया। शाम को उत्सव चलदा मुर्ति लोगों के बीच पहुंची व आईटीबीपी बैड की जोरदार प्रस्तुती व आम नागरिको संग मंदिर परिक्रमा की व महाअभिषेक हुआ।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या में लोकगायिका डा. पम्मी नवल, सुनिल कोठियाल सहित विभिन्न सुप्रसिद्ध कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए।

डा. नरेश बंसल ने भगवान नृसिंह से सभी के सुख समृद्धि की कामना की। राज्य सभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष डा.नरेश बंसल ने भी रविवार को नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंच कर दर्शन किये।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषिप्रसाद सती ने उनका स्वागत किया तथा अंगवस्त्र तथा प्रसाद भेंट किया।

इस दौरान मौके पर यहां बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे डा. नरेश बंसल ने भगवान नृसिंह के दर्शन विभिन्न पूजाओं में प्रतिभाग किया।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि यात्रा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम- बदरीनाथ,केदारनाथ गंगोत्री,यमुनोत्री धाम पहुंच रहे हैं। जो भविष्य के लिये बेहतर संकेत हैं। उन्होंने मंदिर समिति की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।इस अवसर पर राज्य सभा सांसद ने कहा कि वह श्री नृसिंह बदरी भगवान के दर्शन से अविभूत है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मंदिर समिति की ओर से यात्रा व्यवस्थायें बेहतर की गयी है। इस बार प्रदेश में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ सहित चारों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ी है जो कि शुभ संकेत है। वह भगवान श्री नृसिंह से प्रार्थना करते है कि तीर्थयात्रा निष्कंटक गतिमान बनी।

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को सासंद नरेश बंसल जोशीमठ पहुंचे थे व उन्होंने श्री नरसिंह मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का निरक्षण व अवलोकन किया उसके बाद शनिवार को डा. नरेश बंसल श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे। रविवार को उन्होंने जोशीमठ में श्री नृसिंह जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

https://regionalreporter.in/medical-college-srinagar-gets-14-permanent-professors-and-associate-professors/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=qZ9ri50BBfy6_An6
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: