रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी जरूरी

यात्रियों की सुविधा और दलालों पर लगाम कसने के लिए भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है।

Test ad
TEST ad

रेलवे की नई व्यवस्था के तहत अब 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट केवल आधार लिंक मोबाइल नंबर से ही बुक किए जा सकेंगे। यह व्यवस्था आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल एप पर लागू होगी, जबकि 15 जुलाई 2025 से यह नियम रेलवे स्टेशनों पर भी लागू कर दिया जाएगा।

दलालों पर रोक लगाने की पहल

रेलवे बोर्ड के इस फैसले का उद्देश्य तत्काल टिकटों की कालाबाजारी और दलालों के नेटवर्क को समाप्त करना है। अक्सर देखा गया है कि तत्काल टिकटों की बड़ी संख्या में ब्लैक मार्केटिंग की जाती है, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

नई व्यवस्था में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को टिकट मिलेगा, जिनका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ होगा और उसी पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।

स्टेशन पर टिकट बुकिंग के लिए भी ओटीपी अनिवार्य

अब अगर कोई यात्री रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराना चाहता है, तो उसे भी अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर देना होगा। टिकट जारी करने से पहले रेलवे सिस्टम उस नंबर पर ओटीपी भेजेगा। टिकट तभी मिलेगा जब सत्यापन के लिए ओटीपी दर्ज किया जाएगा।

अधिकृत एजेंटों पर भी सख्ती

रेलवे ने अधिकृत एजेंटों के लिए भी नई पाबंदियां लागू की हैं:

सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक एसी क्लास के तत्काल टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे।

सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक नॉन एसी क्लास के तत्काल टिकट पर पाबंदी रहेगी।

यह समयावधि आम यात्रियों को बुकिंग के लिए अधिक अवसर देने के लिए तय की गई है।

https://regionalreporter.in/special-traffic-plan-for-kainchi-dham-fair/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=1e_64W0oE1423W_b

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: