उत्तराखंड के टिहरी जिले में बुधवार सुबह कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास कांवड़ियों से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रक में करीब 15 कांवड़ यात्री सवार थे, जो टिहरी से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे थे। हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश स्थित एम्स रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
राहगीरों और पुलिस की तत्परता से बची कई जानें
स्थानीय राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और ट्रक के नीचे दबे यात्रियों को निकाला। डॉक्टरों ने एक घायल यात्री को मृत घोषित किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ये कांवड़ यात्री ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे थे।
इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आवागमन के बावजूद यात्रा मार्गों की सुरक्षा और वाहन फिटनेस की पर्याप्त जांच क्यों नहीं हो रही। क्या ऐसे भारी वाहनों को तीर्थ यात्रा जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले रूट पर अनुमति देना उचित है?
