उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के चलते आगामी भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम में अहम बदलाव किया है।
आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आरक्षी (जनपदीय पुलिस व पीसीआईएबी पुरुष) पद के लिए प्रस्तावित लिखित परीक्षा अब 03 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पहले 06 जुलाई को होनी थी, जिसे पहले संशोधित कर 27 जुलाई किया गया था, लेकिन अब इसे दोबारा संशोधित करते हुए अंतिम रूप से 03 अगस्त निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान व पशुपालन विभाग)/मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 लिखित परीक्षा 09 अगस्त 2025 को और फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक, वैज्ञानिक सहायक की परीक्षा अब 10 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा कार्यक्रम में यह बदलाव राज्य में चल रही पंचायत चुनाव-2025 की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए किया गया है। आयोग ने अपने बयान में कहा कि “प्रदेश पंचायत निर्वाचन-2025, त्रिस्तरीय सामान्य के अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के दृष्टिगत नवीन तिथियां संशोधित की गई हैं।
परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर नवीनतम सूचनाएं नियमित रूप से देखते रहें।