संगीता राणा और गौरव कठैत निर्विरोध निर्वाचित

नामांकन कर ग्रामीणों का आभार जताया

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ क्षेत्र पंचायत के जग्गी बगवान बेडूला वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित हुई संगीता देवी राणा के गांव पहुँचने पर ग्रामीणो ने फूल – मालाओ से भव्य स्वागत किया ।

उन्होने दोनो गांवो के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त किया तथा ग्रामीणो को आश्वासन देते हुए कहा कि जनता ने जिन आशा व उम्मीदो के साथ उन्हे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा अवसर दिया उनका निर्वहन ईमानदारी व आपसी सौहार्द से किया जायेगा ।

उन्होंने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि गांवो के चहुंमुखी विकास का दायित्व जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियो का होता है इसलिए क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए त्याग व समर्पण भावना से किया जायेगा । उन्होने कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र पंचायतो को आवंटित बजट को जनता की आशाओ के अनुरूप खर्च किया जायेगा तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा संघर्षरत रहूंगी।

उन्होंने कहा कि मदमहेश्वर घाटी व कालीमठ घाटी मे तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं, इसलिए दोनो घाटियों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस के सहयोग से सभी तीर्थ व पर्यटन स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर अंकित करवाकर चहुंमुखी विकास की सामूहिक पहल की जायेगी । उन्होंने कहा कि सिद्धपीठ काली शिला तीर्थ आध्यात्मिक के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य से भी परिपूर्ण है, इसलिए सिद्धपीठ काली शिला पर्यटन सर्किट बनाने की कार्य योजना तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग से मांग की जायेगी तथा सिद्धपीठ काली शिला पर्यटन सर्किट विकसित होने से सिद्धपीठ काली शिला तीर्थ को विशिष्ट पहचान मिलने के साथ काली शिला तीर्थ को जोडने वाले पैदल ट्रैक विकसित होगे, जिससे तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों की आवाजाही मे वृद्धि होने से स्थानीय युवाओं के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ।

वहीं दूसरी ओर विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत क्यूजा घाटी की ग्राम पंचायत मचकण्डी के प्रधान पद पर निर्विरोध चुने गये गौरव कठैत के गांव पहुंचने पर ग्रामीणो ने ढोल नगाडो व फूल – मालाओ से भव्य स्वागत किया तथा उन्होने गांव का भ्रमण कर जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणो के प्यार, प्रेम, सौहार्द व भाईचारे की बदौलत मुझे प्रधान पद पर आसीन होने का सौभाग्य मिला जो कि आजीवन अविस्मरणीय रहेगा । उन्होने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मचकण्डी गांव सहित क्यूजा घाटी के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा तथा निष्ठा व निस्वार्थ भावना से क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पबद्ध रहूंगा । नवनिर्वाचित प्रधान गौरव कठैत ने कहा कि सौर – भूतनाथ सहित क्यूजा घाटी के पग – पग पर अनेक देवी – देवता जगत कल्याण के लिए तपस्यारत है इसलिए क्यूजा घाटी के तीर्थ स्थलो के चहुंमुखी विकास के लिए जनता को साथ लेकर संघर्ष किया जायेगा तथा प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग से तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ – सौर भूतनाथ- नारायण ( मन्दिर तेवडी) – कौलाजीत- कार्तिक स्वामी पैदल ट्रैक को विकसित कर कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग की जायेगी ।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: