गुलदार आतंक: श्रीनगर में युवक पर गुलदार का जानलेवा हमला

पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र से गुलदार द्वारा एक युवक पर हमला किए जाने की सूचना है, जहां शाम के समय टहलने गए एक युवक पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया।

विस्तार

घटना श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग स्थित गंगा दर्शन मोड़ पर घटित हुई, जब उफल्डा वार्ड नंबर 38 निवासी 32 वर्षीय रोबिन कैतूरा शाम लगभग 7:30 बजे टहलने गए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक जब सड़क किनारे से गुजर रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। रोबिन ने बहादुरी दिखाते हुए शोर मचाया, जिससे वहां मौजूद राहगीरों और रेस्टोरेंट कर्मियों ने मदद कर गुलदार को भगाया।

गुलदार के हमले में रोबिन के सिर, पीठ और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत संयुक्त अस्पताल श्रीनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर लेकिन गहन निगरानी योग्य बताया है। घायल को अस्पताल पहुंचाने में रेस्टोरेंट कर्मी सोनू ने अहम भूमिका निभाई।

घटना के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल व्याप्त है। स्थानीय पार्षद प्रदीप राणा ने बताया कि यह इलाका पहले से ही गुलदार की गतिविधियों के लिए संवेदनशील रहा है। लेकिन अब गुलदार द्वारा आम नागरिकों पर सीधा हमला करना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने उप जिलाधिकारी और वन विभाग से तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

वन विभाग की प्रतिक्रिया: निगरानी और पिंजरे की तैयारी

वन विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वन्यजीव गतिविधियों पर निगरानी के लिए विशेष टीम को इलाके में भेजा गया है। विभाग जल्द ही क्षेत्र में पिंजरा लगाने और रात्रि गश्त बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

https://regionalreporter.in/dm-pauri-took-review-meeting-of-district-development-authority/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=HLuIovi1Z2x5Pi4B
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: